Entertainment

Dilip Naik Passed Away: निर्देशक दिलीप नाइक का निधन, शिल्पा शेट्टी को दिया था ब्रेक

फिल्म निर्देशक दिलीप नाइक अब इस दुनिया(Dilip Naik Passed Away) में नहीं रहे। डायरेक्टर ने पुणे स्थित अपने निवास में आखिरी सांस ली। फिल्म ‘नाखुदा’ से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था। कई फिल्मों में दिलीप ने निर्माता यश चोपड़ा के असिस्टेंट के रूप में काम किया। जिसमें कभी-कभी, दाग, दूसरा आदमी आदि फिल्में शामिल है।

Dilip Naik ने नाखुदा से किया था डेब्यू

साल 1981 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘नाखुदा’ का निर्देशन दिलीप नाइक ने ही किया था। इस फिल्म में राज किरण, कुलभूषम खरबंदा, स्वरूप संपत, मदन पुरी और भरत कपूर जैसे दिग्गज सितारें शामिल थे। 1989 में रिलीज़ हुई मूवी ‘जायदाद’ को भी दिलीप ने ही डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में शशि कपूर, राज बब्बर और माधवी ने अभिनय किया था।

शिल्पा शेट्टी को दिया था ब्रेक

फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को ब्रेक देने वाले निर्देशक दिलीप नायक ही थे। रोनित रॉय और रोहित रॉय की फिल्म में शिल्पा को महज़ 17 साल की उम्र में ऑफर मिला था। इस बात का खुलासा शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। हालांकि ये फिल्म बाद में कभी बनी ही नहीं।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button