highlightNainital

उत्तराखंड : 14 लोगों की मौत के बाद DIG सख्त, दिए जांच के आदेश

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

हल्द्वानी: चंपावत में कल हुई भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। 14 लोगों की मौत के बाद अब पुलिस हरकत में आ गयी है। डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे इस मामले में अब सख्त नजर आ रहे हैं।

डीआईजी ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा ठोस कदम उठाए जाएंगे इसको लेकर उनके द्वारा चंपावत एसपी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन जगहों को चिन्हित किया जा रहा है, जो डेंजर जोन हैं।

उन्होंने कहा कि बैरियर पर भी सख्ती से चेकिंग की जाएगी। पुलिस अधिकारियों को कहा गया है कि ओवरलोड गाड़ियों पर तत्काल कार्यवाई करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button