Big NewsNainital

DIG कुमाऊं ने किए 16 दरोगाओं के तबादले, देखें लिस्ट किसे कहां भेजा

डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत ने कुमाऊं मंडल के अलग-अलग जिलों में तैनात 16 दरोगाओं को इधर से उधर किया है। जिसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

DIG ने किए 16 दरोगाओं के तबादले

DIG की ओर से जारी आदेश में एसआई विजेंद्र शाह को उधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, एसआई जगदीश सिंह देऊपा को उधमसिंह नगर से अल्मोड़ा, एसआई प्रकाश सिंह दानू को उधमसिंह नगर से नैनीताल, एसआई बसंती आर्य को ऊधमसिंह नगर से अल्मोड़ा भेजा है।

वहीं एसआई सलाउद्दीन को ऊधमसिंह नगर से बागेश्वर, एसआई प्रीतम सिंह को नैनीताल से पिथौरागढ़, एसआई अरुण कुमार को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, एसआई राजेश यादव को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, एसआई नासिर हुसैन को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़, एसआई श्वेता अधिकारी को अल्मोड़ा से बागेश्वर भेजा है।

वहीं एसआई अजय लाल साह को अल्मोड़ा से बागेश्वर, एसआई राजेंद्र सिंह रावत को बागेश्वर से अल्मोड़ा, एसआई त्रिलोक राम को बागेश्वर से अल्मोड़ा, एसआई प्रभात कुमार को पिथौरागढ़ से बागेश्वर, एसआई हिमांशु पंत को पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा और एसआई मोहन चंद्र पांडे को पिथौरागढ़ से बागेश्वर भेजा गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button