Uttarakhandhighlight

पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड में प्रस्तावित पंचायत चुनावों के प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, 500 से अधिक प्रत्याशियों के नाम दो अलग-अलग जगहों पर वोटर लिस्ट में दर्ज पाए गए हैं।

याचिकाकर्ता ने निर्वाचन आयोग को सौंपी सूची

इस मामले को लेकर याचिकाकर्ता ने निर्वाचन आयोग को एक विस्तृत सूची सौंप दी है और जल्द कार्रवाई की मांग की है। याचिकाकर्ता ने चेतावनी दी है कि यदि निर्वाचन आयोग इस मामले में त्वरित और ठोस कदम नहीं उठाता, तो वे दोबारा नैनीताल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

ये भी पढें : पंचायत चुनाव पर HC ने सुनाया फैसला, यहां पढ़ें पूरी खबर

HC दे चुका है नियमों के तहत चुनाव कराने के निर्देश

गौरतलब है कि इससे पहले भी हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि पंचायत चुनाव पूरी तरह नियमों के तहत और पारदर्शिता के साथ कराए जाएं। ऐसे में यदि एक ही व्यक्ति का नाम दो अलग-अलग जगहों की मतदाता सूची में मौजूद है, तो यह नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button