highlightPithoragarh

हादसा। गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

didihat accident two died

 

पिथौरागढ़ में हुए एक दर्दनाक हादसे में एसएसबी के दो जवानों की मौत हो गई है। शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है।

बताया जा रहा है कि डीडीहाट – थल मार्ग पर लालघाटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में 11वीं बटालियन एसएसबी में तैनात एएसआई मनोज कुमार पंत और एमटी वीर सिंह सवार थे।

https://youtu.be/iNLFLJ8e6Ks

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसएसबी के जवान गहरी खाई में उतरे और घायलों की तलाश शुरु की। हालांकि पुलिसकर्मियों को निराशा हाथ लगी। कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को गहरी खाई से निकाला जा सका।

Back to top button