Entertainment : Sanjay Gadhvi Passed Away: धूम के डायरेक्टर संजय गढ़वी का निधन, घर पर चाय पीते-पीते आया हार्ट अटैक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sanjay Gadhvi Passed Away: धूम के डायरेक्टर संजय गढ़वी का निधन, घर पर चाय पीते-पीते आया हार्ट अटैक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Sanjay Gadhvi Passed Away

Sanjay Gadhvi Passed Away: ‘धूम’ और ‘धूम 2’ जैसी बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले निर्देशक संजय गढ़वी अब इस दुनिया में नहीं रहे। 57 साल के संजय का रविवार को निधन हो गया। रविवार की सुबह अचानक से वो चाय पीते समय जमीन पर गिर गए। मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही है।

चाय पीते पीते अचानक हो गए बेहोश

अंधेरी इलाके की बिल्डिंग ‘ग्रीन एकर्स’ में संजय गढ़वी रहते थे। संजय की मौत की पुष्टि बोनी कपूर ने की। बता दें की ‘ग्रीन एकर्स’ में ही श्रीदेवी भी रहा करती थी। वैसे तो पिछले एक साल से बोनी वहां नहीं रह रहे हैं। लेकिन बिल्डिंग के आसपास के लोगों से मिली जानकारी से बोनी ने मीडिया को संजय की मौत के बारे में बताया।

चाय पीते पीते अचानक संजय जमीन पर गिर पड़ें। बेहोश होने के बाद परिवार वाले उन्हें तुरंत कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया। खबरों की माने तो अभी फिल्हाल संजय का शव अस्पताल में है।

संजय को इस फिल्म से मिली पहचान

संजय के filmy करियर की बात करें तो ‘तेरे लिए’ से साल 2000 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में कदम रखा। लेकिन उन्हें इस फिल्म से पहचान नहीं मिली। साल 2004 में उन्होंने फिल्म धूम डायरेक्ट की। एक्शन थ्रिलर इस फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

जिसके बाद उन्होंने धूम 2, ‘मेरे यार की शादी है’ और इमरान खान की फिल्म ‘किडनैप’ को डायरेक्ट किया। साल 2012 में संजय ने ‘अजब गजब लव’ का निर्देशन भी किया। 2020 में रिलीज़ हुई फिम ‘ऑपरेशन परिंदे’ को भी संजय ने डायरेक्ट किया।

Share This Article