DehradunBig News

Dehradun news: चार नवंबर को इस जगह लगने जा रहा है धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, सीएम धामी होंगे मुख्य अतिथि

Dehradun news: अपने बयानों और चमत्कार को लेकर चर्चाओं में रहने वाले बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चार नवंबर को देहरादून में एक दिवसीय दिव्य दरबार लगाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे।

सीएम धामी होंगे मुख्य अतिथि

बता दें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चार नवंबर को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक दिवसीय दिव्य दरबार लगाएंगे। जिसमें करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। सीएम धामी दरबार में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे।

प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू (Baba Bageshwar in Dehradun)

दिव्य दरबार को लगाए जाने को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। देहरादून में बाबा बागेश्वर धाम (Baba Bageshwar in Dehradun) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार लगाने की सूचना मिलने के बाद से ही खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है। बता दें धीरेन्द्र शास्त्री पूर्व में दो बार उत्तराखंड आ चुके हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button