- Advertisement -
बेरोजगार युवाओं के लगातार प्रदर्शन के बाद युवाओं ने धरना स्थगित कर दिया है। युवाओं का कहना है कि सरकार ने हमारे कुछ मांगों को पूरा किया है और शनिवार को बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार की जमानत होने के बाद प्रदेशभर में हुई परीक्षा धांधली के खिलाफ एक नई रणनीति बनाई जाएगी।
युवाओं का धरना स्थगित
युवाओं के लगातार प्रदर्शन के बाद युवाओं ने धरना स्थगित कर दिया है। हालाँकि, युवाओं का कहना है कि सरकार ने हमारे कुछ मांगों को पूरा किया है। संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के आने के बाद प्रदेशभर में हुई परीक्षा धांधली के खिलाफ एक नई रणनीति बनाई जाएगी।
नकल रोधी कानून के अध्यादेश को मिली मंजूरी
बेरोजगार संघ की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने के बाद राज्य सरकार ने फैसला किया है कि पटवारी भर्ती पेपर लीक की एसआईटी जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराई जाएगी। उधर, राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) ने नकल रोधी कानून के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ यह कानून पूरे प्रदेश में लागू हो गया।
- Advertisement -
सरकार ने धारा 307 हटाई
देहरादून में बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन के दौरान पथराव करने के आरोपी युवाओं के खिलाफ लगी आईपीसी की धारा 307 (जानलेवा हमला करना) हटा दी गई है। पुलिस ने शुक्रवार को सभी 13 आरोपियों को गोपनीय तरीके से मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।