नीट परीक्षा विवाद के बीच शित्रा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विरोध कर रहे छात्रों से मुलाकात की। उन्होनें जोर देकर कहा कि सरकार पारदर्शी प्रक्रिया के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होनें यहां तक कहा है कि छात्रों का पक्ष जान उन्हें सहेज करने की पूरी कोशिश हुई है।
नीट परीक्षा को लेकर कई विवाद
बता दें कि इस नीट परीक्षा को लेकर कई विवाद देखने को मिला है। गलत रैकिंग से लेकर पेपर लीक के आरोपों ने विश्वसनीयता पर ही सवाल उठा दिए हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कुछ राहत देने का काम किया है। ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दे दिया है।
शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दिया आश्वासन
हालांकि अब विरोध के बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों और उनके परिजनों से मुलाकात की है। शिक्षा मंत्री की तरफ से कहा गया है कि केंद्र सरकार नीट देने वाले छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मैं सभी छात्रों को आश्वासन देना चाहता है कि उनकी हर चिंता को दूर किया जाएगा। किसी भी छात्र के साथ गलत नहीं होगा, अन्याय नहीं होगा।