Big NewsEntertainment

अगले कुछ घंटे काफी क्रिटिकल…, जानें कैसी है धर्मेंद्र की हालत, परिवार ने दी सटीक हेल्थ अपडेट -Dharmendra Health News

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ही मैन’ धर्मेंद्र की हालत नाजुक है। बीते दिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 89 साल के अभिनेता मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती है। इसी के चलते सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरें तेजी से फैल गई। इसी बीच अभिनेता के परिवार वालों ने उनकी हेल्थ पर सटीक अपडेट दिया है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें।

Dharmendra Health Update: 72 घंटे अभिनेता के लिए काफी क्रिटिकल

दरअसल धर्मेंद्र की तबीयत नाजुक बनी हुई है। अगले 72 घंटे अभिनेता के लिए काफी क्रिटिकल बताए जा रहे हैं। हालत गंभीर होने के चलते कई सितारे उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे है। धर्मेंद्र की दोनों बेटियों को भी विदेश से बुलाया जा चुका है। बॉबी देओल भी फिल्म की शूटिंग को बीच में छोड़कर अस्पताल पहुंचे।

ये भी पढ़ें:- झूठी है धर्मेंद्र के निधन की खबर!, अफवाहों पर Hema Malini का फूटा गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात- Dharmendra Death News

सनी देओल की टीम ने दिया धर्मेंद्र का हेल्‍थ अपडेट

इसी बीच अब सनी देओल की टीम ने धर्मेंद्र की हेल्थ से जुड़ी एक नई अपडेट साझा की है। सुबह से चल रही अटकलों के बीच देओल परिवार ने अभिनेता के फैंस से शांति बनाए रखने की अपील की है। बयान में लिखा गया, “सर ठीक हो रहे हैं और इलाज का असर हो रहा है। आइए हम सब उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करें।”

Back to top button