
Dharmendra Asthi Visarjan Sunny deol furious: अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। 24 नवंबर को उन्होंने अपने मुंबई स्थित घर पर आखिरी सांस ली। उनके निधन के बाद आज बुधवार को देओल परिवार हरिद्वार (Haridwar news) पहुंचा। जहां उन्होंने सुबह गंगा में अभिनेता की अस्थियां विसर्जित की।
इस दौरान सनी देओल(Sunny Deol), बॉबी देओल के साथ बाकी फैमिली मेंबर्स को हरिद्वार में देखा गया। अस्तियां सनी देओल के बेटे करण ने विसर्जित की। हालांकि इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते सनी एक बार फिर पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आए।
हरिद्वार में धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जन के दौरान भड़के सनी देओल Dharmendra Asthi Visarjan
अस्तियां विसर्जित करने के बाद वो होटल गए और वहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। इस बीच टाइट सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स देखने को मिले। हरिद्वार से देओल फैमिली की कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई। एक में जहां सनी बालकनी में चाय पीते नजर आए। तो वहीं एक और वीडियो सामने आई। जिसमें वो पैपराजी पर गुस्सा करते नजर आए।
पैपराजी पर भड़के सनी देओल
सनी देओल इस वीडियो में पैपराजी पर गुस्सा करते नजर आए। उन्होंने ना सिर्फ पैपराजी को फटकार लगाई। बल्कि गुस्से में उसके पास जाकर कहते हैं- “क्या आप लोगों ने शर्म बेच खाई है। पैसे चाहिए तुझे, कितने पैसे चाहिए तुझको।” गुस्से में वो पैपराजी का कैमरा छीनते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो हर की पौड़ी का बताया जा रहा है।
बोले- कितने पैसे चाहिए तुझे
बताते चलें कि सनी देओल परिवार ने अस्थि विसर्जन का ये कार्यक्रम बहुत ही निजी रखा था। ऐसे में पैपराजी द्वारा छुपके से उनकी फोटो और वीडियोज बनना उनकी प्राइवेसी में खलल है। जिसके चलते अभिनेता को गुस्सा आ गया।
इससे पहले भी सनी देओल को आया था गुस्सा
इससे पहले भी सनी देओल पैपराजी पर भड़क चुके हैं। जब धर्मेंद्र की हालत नाजुक थी, उस वक्त पैपराजी अभिनेता के के बाहर बैठे थे। इस दौरान भी सनी ने गुस्से में पैपराजी से कहते है, “आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। आपके घर में मां-बाप नहीं हैं क्या? आपके बच्चे हैं और आप यहां ऐसे बस वीडियो लिए जा रहे हो।”