Dehradunhighlight

उत्तराखंड। अब शिक्षकों को नहीं करनी होगी बीएलओ की ड्यूटी, मंत्री जी ने कह दिया

dhan singh

 

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षकों की एक बरसों पुरानी मांग को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षक अब सिर्फ बच्चों को पढ़ाएंगे। उनसे अन्य काम नहीं लिए जाएंगे।

उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति की शुरुआत के दिन शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने ऐलान किया है कि राज्य के करीब 72 हजार शिक्षक अब सिर्फ बच्चों को पढ़ाएंगे। उनसे कोई अन्य कार्य नहीं लिया जाएगा। शिक्षक संगठन कई वर्षों से यह मांग उठाते रहे हैं।

उत्तराखंड। कौड़ियाला में हादसा, उफनती नदी में समा गई श्रद्धालुओं की कार

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि राज्य के टीचर्स से अब बीएलओ की ड्यूटी भी नहीं ली जाएगी। उन्हें सिर्फ बच्चों की पढ़ाई का ही काम करना होगा। माना जा रहा है कि इस राज्य में तकरीबन 72 हजार शिक्षकों को इस आदेश के बाद अलग अलग सरकारी योजनाओं को लागू कराने की जिम्मेदारी से छुटकारा मिल जाएगा।

हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव आयोग इन टीचर्स से मिलने वाले मैन पॉवर की भरपाई कैसे करता है। आमतौर पर इन्ही टीचर्स के सहारे निर्वाचन प्रक्रिया का बड़ा हिस्सा पूरा होता है। ऐसे में अगर टीचर्स चुनाव ड्यूटी और बीएलओ के काम नहीं करेंगे तो निर्वाचन और अन्य योजनाओं के लिए मैन पॉवर जुटाना एक बड़ा काम होगा।

Back to top button