Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: धामी ने किया बड़ा ऐलान, पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड-पे देने का ऐलान

cm pushkar singh dhami

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस जवानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को आखिरकार सीएम धामी ने पूरा कर दिया है। सीएम धामी ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने 2001 से भर्ती पुलिस जवानों को 4600 ग्रेड-पे देने का ऐलान किया है।

पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस मौके पर सीएम ने पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात दी। बता दें कि आज गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिस कर्मियों को सीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर इसके बाद बड़ी सौगात दी। सीएम के इस फैसले के इंतजार में पुलिसकर्मियों समेत उनके परिवार वाले बैठे थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि पुलिस बल किसी भी राज्य की व्यवस्था का अभिन्न अंग है। उत्तराखंड पुलिस ने बीते साल अपने 3 वीर सपूतों को खोया है। कोरोना काल में पुलिस कर्मियों ने बेहतर काम किया। वर्दीधारी संगठन होने की वजह से कड़ा अनुशासन इनकी मुख्य पहचान है। प्रधानमन्त्री के स्मार्ट पुलिस बनाने का विजन उत्तराखंड में भी लागू किया है।

Back to top button