Big NewsUttarakhand

SC और ST छात्रों को धामी सरकार का बड़ा तोहफा, अब इतनी मिलेगी स्‍कॉलरशिप

धामी सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को बढ़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट की बैठक में अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों की स्‍कॉलरशिप को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

SC और ST छात्रों को सरकार का बड़ा तोहफा

धामी सरकार ने राज्य के एससी और एसटी वर्ग के लाखों छात्रों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी की है। समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जानी वाली छात्रवृत्ति में ग्रुप-ए स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रम में हॉस्टलर के लिए 13,500 रूपए तथा डे-स्कॉलर के लिए 7,000 रूपए और ग्रुप-बी डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के लिए अन्य व्यावसायिक पातयक्रम में हॉस्टलर के लिए 9,500 रूपए और डे-स्कॉलर के लिए 6,500 रूपए बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

ग्रुप-सी अन्य समस्त स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जो ग्रुप- ए और ग्रुप बी के अन्तर्गत शामिल नहीं है उनमें हॉस्टलर के लिए 6,000 रूपए और डे-स्कॉलर के लिए 3000 जबकि ग्रुप-डी सभी पोस्ट मैट्रिकुलेशन (दसवीं कक्षा के बाद) गैर- डिग्री पाठ्यक्रम में हॉस्टलर के लिए 4000 रूपए तथा डे स्कॉलर के लिए 2,500 रूपए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

SC ST Scholarship

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button