highlight

आज सदन में बजट पेश करेगी धामी सरकार, 90 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है बजट

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। धामी सरकार आज सदन में बजट पेश करेगी। विकसित भारत-विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य के साथ सदन में बजट पेश होगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट लगभग 90 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है।

राज्य इतिहास में पहली बार दिन में पेश होगा बजट

राज्य इतिहास में पहली बार बजट दोपहर करीब 12.30 बजे पेश होगा। बता दें कि अब तक सरकार चार बजे बजट पेश करती आई है। विकसित भारत-विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य के साथ सदन में बजट पेश होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट लगभग 90 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है।

प्रश्नकाल से होगी सत्र की शुरूआत

विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत प्रश्नकाल से होगी। जिसके बाद सरकार पटल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट रखेगी। बजट पेश करने के बाद राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश सरकार ने 77,407.08 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। अनुपूरक बजट को शामिल करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट का आकार 88,571.94 करोड़ रुपए तक पहुंच गया था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button