
कारगिल विजय दिवस पर धामी सरकार ने सैनिकों के बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली और नैनीताल जिले में सैनिक विश्राम गृह बनाने की घोषणा की है।
कारगिल विजय दिवस पर धामी सरकार ने दिया सैनिकों को तोहफा
कारगिल विजय दिवस पर उत्तराखंड की धामी सरकार ने सैनिकों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम धामी ने एलान किया कि चमोली और नैनीताल जिले में सैनिकों के लिए विश्राम गृह बनाया जाएगा। जिसके बाद सैनिकों को बड़ी राहत मिलेगी।
सीएम ने की कालेश्वर में ESH बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उपनल के जरिए अब विदेशों में भी युवाओं को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा जल्द ही उपनल के जरिए युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान दिए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने कालेश्वर में ESHs (पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना) बनाने की घोषणा की है।