Big NewsUttarakhand

बड़ी खबर। कैबिनेट की बैठक आज, ‘बजट धामी’ पर आज लगेगी मुहर

dhami cabinet

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की आज बैठक होने जा रही हैै। इस बैठक में सरकार कई अहम फैसलों पर कैबिनेट की संस्तुति ले सकती है। इसके साथ ही 14 से होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के सत्र को लेकर भी तैयारी हो रही है। बजट के प्रारूप पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। विभागों के बजट पर भी कैबिनेट मुहर लगा सकती है।

आपको बता दें कि 14 जून से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आहूत किया गया है। इस सत्र में बजट पेश किया जाएगा। इस बार सरकार ने बजट को जनता के सुझावों के अनुरूप बनाने का दावा किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बजट में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं। बजट में धामी की झलक दिख सकती है।

सामने आया सीएम धामी का फिटनेस वीडियो, वर्कआउट करते दिखे

राज्य सरकार पर भू कानूनों को लेकर भी दबाव लगातार बना हुआ है। ऐसे में सरकार भू कानून को लेकर भी कदम आगे बढ़ा सकती है।

फिलहाल सबकी नजरें धामी कैबिनेट की बैठक पर हैं। शाम पांच बजे से ये बैठक सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन में आहूत की गई है।

https://youtu.be/4RnQmyc0Dyk

 

 

Back to top button