Uttarakhand news: धामी कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गई है। सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक चल रही है। बैठक में ज्यादातर मंत्री ऑनलाइन जुड़े हुए हैं।
Dhami cabinet meeting शुरू
सचिवालय में मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक (Cabinet Meeting) शुरू हो गई है। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, रेखा आर्य मौजूद हैं। बैठक में अधिकांश मंत्री ऑनलाइन जुड़े हैं। माना जा रहा है कि कर्मचारियों को दीपावली बोनस का तोहफा मिल सकता है।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में औद्योगिक नीतियों में संशोधन, राजाजी टाइगर रिजर्व के कंजर्वेशन फाउंडेशन के गठन, कर्मचारियों के पुरानी पेंशन से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं।