देहरादून- गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में प्रदेश के डी जी पी, एम ए गणपति ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। 68 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर डीजीपी ने विभिन्न रैंकों के कई पुलिस जवानों को उनके हौसले और विशिष्ट कार्यों के लिए हौसला आफजाई करते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर डीजीपी ने जहां सम्मानित किए गए पुलिस जवानों के कामों की तारीफ की वहीं उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे जवान भी सम्मानित जवानों के कार्यों से प्रेरणा लेंगे और उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर डीजीपी ने सोशल मीडिया के इस्तमाल और उसकी अच्छाईयों- बुराइयों से पुलिस बल को परिचित कराया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर डी.जी.पी. ने किया जवानों को सम्मानित
![गणतंत्र दिवस के मौके पर डी.जी.पी. ने किया जवानों को सम्मानित 500 rupees #ukelection2017](https://khabaruttarakhand.com/wp-content/uploads/2017/01/m-ganpati.png)