Haridwarhighlight

VIDEO: लोगों ने सड़क पर लगाया जाम, DFO और रेंजर को बनाया बंधक

हरिद्वार: हरिद्वार के पंजनहैड़ी में हाथी के आतंक से लोग परेशान हैं। हाथी ने सुरेन्द्र चैहान निवासी पंजनहैडी को मौत के घाट उतार दिया था। आज गुस्साए ग्रामीणों ने डीएफओ और रेंजर को बंधक बना लिया। उससे पहले सड़क पर भी जाम लगाया। हाथी को मारने के आदेश होने के बाद डीएफओ को मुक्त किया। इस दौरान विधायक यतिस्वरानंद और विधायक संजय गुप्ता दोनों मौके पर पहुंचे।

गंभीर रूप से घायल महिला ने भी देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की सुचना मिलते ही ग्राम जियापोता के लोगो ने रोड जाम सड़क पर ही बैठ गए और सभी लोगों की मांग थी की हाथी को रोकने के ठोस उपाय किये जाएं। ताकि हाथी को जंगलो में ही रोका जा सके। डीएफओ एसडीएम लक्सर विधायक के द्वारा आर्थिक सयता व मृतक आश्रित को नौकरी देने के लिखित तीनों के साइन किया गया लेटर दिया गया तब जाम खुला।

Back to top button