highlightTehri Garhwal

देवप्रयाग आपदा : SDRF को सर्चिंग में मिले 8 लाख और सोने-चांदी के गहने

sdrf
देवप्रयाग : कल देवप्रयाग में हुए भूस्खलन के पश्चात SDRF ने सर्चिंग आरम्भ की थी। आज सर्चिंग के दौरान एक स्वर्णकार की एक तिजोरी प्राप्त हुई। उक्त तिजोरी में 08 लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण मिले, जिसे दुकान मालिक की उपस्थिति में थाना प्रभारी के माध्यम से दुकान मालिक के सुपुर्द किया।

Back to top button