Big NewsNainital

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत पहुंचे कैंची धाम, कहा-जल्द श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

कैंची धाम में अब श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत कैंची धाम पहुंचे। यहां पर उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है।

कैंची धाम में श्रद्धालुओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

मंगलवार को कैंची धाम में मानसखंड मंदिरमाला योजना के तहत मंदिर के मास्टर प्लान और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विभागीय अधिकारियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देना है।

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को डीपीआर बनाने में सभी विभाग समन्वय और सहभागिता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंदिर के लिए एक नया पुल बनाया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर परिसर में हाईटेक पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी।

कमिश्नर ने किया कैंची मंदिर का स्थलीय निरीक्षण

मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत कैंची धाम पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने मंदिर का स्थालीय निरीक्षण किया और बैठक ली। बैठक में शौचालय, गार्डन, व्यू प्वाइंट बनाने की बात हुई। जिस से लोगों को कैंची धाम में सुविधाएं मिलेंगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button