आज से करीब तीन साल पहले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था। अभिनेता के परिवार वालों से लेकर फैंस तक अभिनेता की मौत की खबर सुनकर सदमें में थे। अभिनेता का शव उन्हें के अपार्टमेंट में मिला।
अभी तक हुई जांच के अनुसार अभिनेता की मौत का कारण सुसाइड है। लेकिन परिवार वाले और फैंस को लगता है की उनकी हत्या हुई है। जिसके लिए फैंस सोशल मीडिया पर जस्टिस की मांग भी करते है। अभी तक इस केस की क्लोज़र रिपोर्ट सबमिट नहीं हुई है। ऐसे में अब एक इंटरव्यू के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुछ ऐसा कहा जिससे कई सवाल खड़े हो गए।
देवेंद्र फडणवीस ने किया खुलासा
इस केस में स्टिक जांच के लिए ये मामला सीबीआई को सौप दिया गया था। लेकिन अभी तक सीबीआई द्वारा चार्जशीट दायर नहीं हुई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Devendra Fadnavis ने न्यूज़ चैनल को एक इंटरव्यू देते हुए इस केस के लेकर कई खुलासे किए है।
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया की ‘पहले मिली जानकारी अफवाहें थी। जिसके बाद कुछ लोगों ने बताया की उनके पास कुछ सबूत है। लोगों से संपर्क करने के बाद पुलिस को सबूत सौप दिए गए। आगे उन्होंने कहा की जांच अधिकारी सबूतों की विश्वसनीयता की जांच कर रहे है। इसलिए इस मामलें में अभी कोई खुलासा करना ठीक नहीं है।’
रिया चक्रवर्ती पर लगे इल्जाम
सुशांत सिंह राजपूत मौत से पहले अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ रिलेशन में थे। रिया पर भी सुशांत की मौत का इलज़ाम लगा था। उनपर नशीली दवाओं का सेवन करने और खरीदने का आरोप लगा था जिसके लिए उन्होंने एक महीना जेल में भी बिताया। अभिनेता के परिवार वाले आज भी इन्साफ के इंतज़ार में है।