highlightPauri Garhwal

एयरफोर्स में पायलट बनी देवभूमि की बेटी, रक्षा मंत्री ने पहनाया बैच

BHARAT ELECTRONICS LIMITED)

पौड़ी: देवभूमि उत्तराखंड के बेटे तो सेना में भर्ती होते ही हैं। बेटियों भी किसी से नीछे नहीं हैं। पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाॅक के भैड़गांव निवासी तूलिका काला आयु सेना में पायलट बनी हैं। उनको रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैच पहनाकर कमीशन दिया।

कोटद्वार में रहने वाली तूलिका काला की मां पार्वती काला भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में कार्यरत हैं। पिता उमेश काला सेना में हैं। 18 महीने के कठिन प्रशिक्षण के बाद वायु सेना का हिस्सा बन गई हैं। उनको रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने बैच पहनाया।

तूलिका काला की प्रारम्भिक शिक्षा डीएवी स्कूल कोटद्वार से हुई। उसके बाद घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक कियाा और फिर पहले प्रसास में ही वायु सेना चयन परीक्षा उत्तीर्ण कर वायु सेना अकेडमी हैदराबाद और बंगलुरु में प्रशिक्षण हासिल किया।

Back to top button