Big NewsNainital

बारिश के कारण मची तबाही, दुकानों में घुसा मलबा, तीन घंटे NH रहा बंद

बुधवार को प्रदेश में हुई बारिश ने पहाड़ों पर कहर बरपाया है। कहीं बारिश के कारण दुकानों में मलबा घुस गया तो कहीं मलबा आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया। बारिश के कारण भीमताल में सड़कें तालाब में बदल गई। बारिश के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बारिश के कारण पहाड़ों पर मची तबाही

बारिश के कारण भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आ गया। मलबा आने के कारण क्वारब क्षेत्र में एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) बाधित हो गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एनएच खोला गया। एनएच बाधित होने के कारण अल्मोड़ा और हल्द्वानी आने-जाने यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

दुकानों में घुसा पानी

बारिश के कारण दुकानों में भी पानी घुस गया। पानी के कारण दुकानों में रखा सारा सामान खराब हो गया है। दुकानों के साथ ही सड़क पर भी पानी भर गया। एक घंटे की बारिश के बाद ही सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। सड़कों पर हुए जलभराव के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पैदल यात्रियों के साथ ही वाहन चालकों को भी दिक्कतें हुई।

ओखलकांडा में भी सड़क पर आया मलबा

एक घंटे हुई मूसलाधार बारिश के कारण ओखलकांडा में पुटपड़ी मार्ग पर गधेरा आने से सड़क पर मलबा आ गया। मलबा आने के कारण वाहन चालक परेशान हो गए। वहीं बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं। मुक्तेश्वर, भीमताल, धानाचूली, रामगढ़, धारी, बेतालघाट के किसानों का कहना है कि बारिश के कारण खेतों में लगी फसलों को अच्छी नमी मिल गई है। जिस से उनकी फसलों का उत्पादन थोड़ा बढ़ने की उम्मीद है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button