UttarakhandhighlightPauri Garhwal

कोटद्वार: भारी बारिश मचा रही तबाही, एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त, तीन भवन खतरे की जद में आए

प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। पौड़ी जनपद के कोटद्वार के बीरोंखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत कांडा मल्ला के तोक गांव बुलैंणु में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के सैलाब में एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि एक गोशाला बाढ़ के बहाव में बह गई है।

भारी बारिश मचा रही तबाही

हादसे में परिवार के सभी लोग बाल-बाल बचे। सूचना पाकर राजस्व विभाग मुआयना करने के लिए मौके पर पंहुचा। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिगत चार परिवारों को गांव में ही दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार गांव में मूसलाधार बारिश हुई। जिस वजह से आसपास के सभी नदी नाले उफान पर आ गए।

कई मकान खतरे की जद में आए

भारी बारिश के चलते बुलैंणु गांव में एक ग्रामीण की गोशाला बाढ़ में बह गई। जबकि उनका एक आवासीय मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि तीन मकान खतरे की जद में आ गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया की घरों के आगे मलबा भरा हुआ है। जबकि घोड़पाला मल्ला से कांडा तल्ला के लिए पेयजल लाइन भी आपदा से क्षतिग्रस्त हो गई है। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई गांव में पेयजल संकट पैदा हो गया है।

पीड़ित परिवारों को किया दूसरी जगह शिफ्ट

पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से मुआवजा देने और क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत कराने की मांग की है। मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक शिव सिंह ने बताया चार परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से गांव में दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button