UttarakhandBig NewsPauri Garhwal

Uttarakhand: पौड़ी में बादल फटने से मची तबाही, गौशाला बहने से कई मवेशी लापता, एक का शव बरामद

Pauri Garhwal news: Pauri Garhwal के थलिसैंण में कल रात डेढ़ बजे के आसपास बादल फटने से काफी नुकसान हो गया। 80 से ज्यादा गांवों की आवाजाही प्रभावित हो गई। जबकि एक ग्रामीण की गौशाला बहने से कई मवेशी लापता हो गए। जबकि एक बकरी का शव बरामद हुआ है।

पौड़ी में बादल फटने (Cloudburst) से मची तबाही

थलीसैंण-पीठसैंण-बुंगीधार मोटर मार्ग पर बगवाड़ी गांव के पास पुल के एक हिस्से का पुश्ता बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे चौथान पट्टी के पांच से ज्यादा गांव की आवाजाही ठप हो गई है। जबकि पट्टी के 80 गांवों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

गौशाला बहने से कई मवेशी लापता

बादल फटने से रौली गांव के एक ग्रामीण चंदन सिंह की गौशाला बह गई है। जिसमें 10 बकरियां व दो बैल लापता हैं। जबकि एक बकरी का शव बरामद हो गया है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि बादल फटने से रौली और बगवाड़ी गांव के ग्रामीणों के खेत भी बह गए।

आपदा में हुई क्षति का किया जा रहा आंकलन

थलीसैंण ब्लाक के चौथान पट्टी में बादल फटने से गदेरा उफान पर आ गया। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस, लोनिवि के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की टीम आपदा में हुई क्षति का आंकलन करने में जुट गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button