Big NewsUttarkashi

सिलक्यारा पहुंचे PMO के उप सचिव, अधिकारियों से लिया रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट

सिलक्यारा टनल में पिछले 15 दिनों से 41 श्रमिक फंसे हुए हैं। आज रेस्क्यू ऑपरेशन का 16वां दिन है। शासन प्रशासन की जद्दोजहद सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए जारी है। आज पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल दिलकयारा पहुंचे।

सिलक्यारा पहुंचे PMO के उप सचिव

सोमवार को पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल सिल्कयारा पहुंचे। मंगेश घिल्डियाल ने सिलक्यारा पहुंचकर अधिकारियों से राहत बचाव कार्य का फीडबैक लिया।

वर्टीकल ड्रिलींग का कार्य तेज

बता दें अमेरिकन ऑगर मशीन के क्षतिग्रस्त होने के बाद स्वे वर्टीकल ड्रिलींग का कार्य तेज कर दिया गया है। एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद ने बताया कि सुरंग के ऊपर एसजेवीएनएल की टीम से 1.2 मीटर व्यास में वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू कर दी है। कुल 86 मीटर तक ड्रिलिंग होनी है। जिसमें दो दिन का समय लग सकता है।

ऑगर मशीन का फंसा हिस्सा निकाला

महमूद अहमद ने बताया कि एक ड्रिलिंग रिक की क्षमता 40 मीटर ड्रिल की है। जिसके बाद रिक को बदला जाएगा। इसके अलावा सोमवार सुबह तड़के ऑगर मशीन के फंसे हिस्से को निकाल दिया गया है। अब सुरंग के अंदर से शेष जगह की मैन्युअल खुदाई की तैयारी की जा रही है। मद्रास आर्मी टीम की निगरानी में खुदाई का काम किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button