Dehradunhighlight

31 जनवरी तक टैक्स जमा करें और 25 प्रतिशत की छूट पाएं

breaking uttrakhand newsदेहरादून: देहरादून नगर निगम ने 32 नए वार्डों में मौजूद व्यावसायिक भवनों पर कॉमर्शियल हाउस टैक्स की दरें लागू करने के बाद 31 जनवरी तक टैक्स जमा कराने पर 25 प्रतिशत की छूट दी है। 31 जनवरी के बाद पांच प्रतिशत की छूट खत्म कर दी जाएगी।

निगम प्रशासन ने बुधवार से 72 नए गांवों के निगम में शामिल होने के बाद बने 32 वार्डों में कॉमर्शियल हाउस टैक्स की दरें लागू की थी। साथ ही 31 जनवरी तक कॉमर्शियल हाउस टैक्स जमा करने पर निगम की ओर से 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। 31 जनवरी के बाद पांच प्रतिशत की छूट खत्म कर दी जाएगी। बता दें कि निगम ने पक्का एवं कच्चा भवन, प्लॉट की श्रेणी बनाई हैं, जिसके आधार पर टैक्स वसूला जाएगा। इसके अलावा सड़क की चैड़ाई के आधार पर भी हाउस टैक्स की दरें तय की गई हैं।

https://youtu.be/23Yv_PE9HXs

 

Back to top button