प्रदेश में डेंगू ने दस्तक दे दी है। लगातरा प्रदेश में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी दून से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अब तक दून से 72 केस सामने आए हैं।
प्रदेश में फिर बढ़ने लगा डेंगू का ग्राफ
प्रदेश में लगातार डेंगू के केस बढ़ने लगे हैं। सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी देहरादून में डेंगू के पांच नए मामले सामने आए हैं। देहरादून जिले में अब डेंगू के 72 केस हो गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक डेंगू का एक मरीज कैलाश अस्पताल, एक श्रीमहंत इन्दिरेश और दो कोरोनेशन में भर्ती है। शुक्रवार को 185 सैंपल जांच को भेजे गए। 4 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में 18 मरीज एक्टिव है। वहीं 54 मरीज भी ठीक भी हो चुके हैं।
देहरादून के इन इलाकों में डेंगू का अलर्ट जारी
राजधानी दून से सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अजबपुर कलां, धर्मपुर, सिंगल मंडी, जीएमएस रोड, रेसकोर्स व त्यागी रोड को हाई अलर्ट घोषित किया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को अस्पतालों के निरीक्षण करने, संयुक्त टीमें गठित करने, लोगों में जनजागरूकता फैलाने समेत कई निर्देश दिए हैं।
साल दर साल डेंगू के बढ़ रहे आंकड़े
दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ वाई रिजवी ने बताया कि डेंगू काफी घातक बीमारी है। ये बीमारी जानलेवा है। साल दर साल डेंगू के आंकड़े बढ़ रहे हैं। उन्होने बताया कि तेज बुखार, तेज कमर दर्द, नसों से खून निकलना, जोड़ों और हाथ पैरों में दर्द होता है। उन्होंने बताया कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। ये दिन के समय में काटते हैं मच्छर के काटने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
डेंगू से ऐसे करें खुद का बचाव
- डेंगू से बचाव के लिए आप पूरे बांह के कपड़े पहनें। बता दें कि डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में ही काटता है इसलिए इस समय अपना बचाव करना ज्यादा जरूरी है। आपने हाथ-पैरों को ढकना ना भूलें।
- अपने घर के आस-पास पानी जमा ना होने दें। कहीं भी पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ कर दें।
- पानी कि टंकियों को पूरी तरह से ढक कर रखें।
- कूलर में अगर पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये।
- मच्छरों को दूर करेने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।
- मच्छरों से बचने के लिए आप मस्कीटो रिपेलेंट जैसे- स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मच्छर हमेशा गहरे रंग की तरफ आकर्षित होते हैं। इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप मच्छरों से बच सकते हैं।
- अपने घर के किचन, बाथरूम के सिंक और वॉश बेसिन में बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें। इन सभी की कम से कम हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से सफाई करें।