DehradunhighlightUttarakhand

श्रद्धालुओं की सीमित संख्या पर तीर्थपुरोहितों का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन के लिए सरकार को चेताया

चारधाम यात्रा शुरू होने के लिए कुछ ही समय शेष है। लेकिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की सीमित संख्या, राज्य के लोगों के लिए पंजीकरण अनिवार्य करने के विरोध में आज यानी की मंगलवार को तीर्थपुरोहित, होटल व्यवसायी और टूर ऑपरेटरों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया।

ढोल नगाड़े के साथ विरोध दर्ज कराया

उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहितों व टूर ऑपरेटरों ने एकत्रित होकर ढोल नगाड़े के साथ जुलूस निकाला। वहीं, चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रतिनिधि सीएम धामी को भी ज्ञापन सौंपने पर विचार बनाया।

मांग ना पूरी होने पर उग्र आंदोलन को चेताया

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सती ने कहा कि सरकार ने जल्द ही मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। यात्रा के लिए राज्य के लोगों का पंजीकरण अनिवार्य किया है। यात्रा के लिए यदि पंजीकरण जरूरी है तो ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन व्यवस्था भी लागू होनी चाहिए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button