Dehradunhighlight

उत्तराखंड: प्रदर्शन पर CM धामी का पलटवार, बोले-अपने समय की महंगाई याद करे कांग्रेस

CM Dhami's counterattack

देहरादून: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया है। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस को अपनी सरकार के समय महंगाई को याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों पर केंद्र और राज्य सरकार ने वैट कम करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि वैट कम करने से राज्य में भी पेट्रोल के दाम कम हुए हैं। सरकर ने अपने ओर से भी दो रुपये की अतिरिक्त राज्य की जनता को दी है। कांग्रसे ने प्रदेशभर में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। राजधानी देहरादून से लेकर सभी जिला मुख्यालयों में विरोध जताया।

कांग्रेस के इसी विरोध पर सीएम धामी ने पलटवार किया। भाजपा नेताओं ने भी कांग्रेस के विरोध को नौटंकी करार दिया। भाजपा नेताओं का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी राहत दी है। लोग सरकार के फैसले काफी खुश हैं।

Back to top button