Udham Singh Nagar

4 दिन कुमाऊं में डेरा डाले रहेंगे दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, पहुंचे पंतनगर

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपने चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज मनीष सिसोदिया पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे जहां आप कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज से 4 दिन के कुमाऊं दौरे पर है। मनीष सिसोदिया आज शाम 5 बजे हल्द्वानी के रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

ये है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

वहीं 16 दिसंबर को रात विश्राम हल्द्वानी में करने के बाद 17 दिसंबर को सुबह मनीष सिसोदिया जी सुबह भीमताल पहुंचकर एक प्रेसवार्ता करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे भवाली में वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से वो सीधे अल्मोडा पहुंचेंगे और वहां भी वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. रात्रि विश्राम कौसानी में करने के बाद 18 दिसंबर की सुबह मनीष सिसोदिया कौसानी में प्रेसवार्ता करेंगे.

कौसानी से वो गरुड और बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वो 11:30 बजे बागेश्वर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और आप की नीतियों से लोगों को अवगत कराएंगे. इसके बाद मनीष कांडा गरुड पहुंचेंगे. इस दिन उनका रात्रि विश्राम अल्मोडा में ही होगा. अगले दिन 19 दिसंबर को वो 12 बजे रुद्रपुर में व्यापारियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. और इसी दिन शाम को वो रुद्रपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

Back to top button