Dehradunhighlight

16 और 17 नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia

देहरादून : जेपी नड्डा के बाद अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। बता दें कि मनीष सिसोदिया मंगलवार और बुधवार यानी 16, 17 नवंबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। तो वहीं जेपी नड्डा मंगलवार को भी उत्तराखंड में रहेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान मनीष सिसोदिया उत्तरकाशी में रोड शो निकालेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे। 16 नवंबर को मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंचेंगे और देवभूमि बिजनेस डायलॉग में ट्रेडर्स के साथ बैठक करेंगे। मंगलवार शाम को सिसोदिया उत्तरकाशी के लिए रवाना होंगे।

दिल्ली के डिप्टी सीएम 17 नवंबर को उत्तरकाशी में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में जाएंगे औऱ वहां से शौर्य स्थल भी जाएंगे। उत्तरकाशी ज्ञानसु टनल से वह रोड शो में शामिल होंगे। वहां  से वो काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन करेंगे। इसके बाद वह रामलीला मैदान में  एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, कर्नल कोठियाल व सह प्रभारी राजीव चौधरी भी शामिल होंगे।

Back to top button