highlightUdham Singh Nagar

काशीपुर पहुंचे दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, कहा-मिशन 2022 फतेह करने के लिए तैयार हो जाएं

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodiaकाशीपुर : आप के नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज दो दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे के तहत काशीपुर पहुंचे। उत्तराखण्ड-यूपी बार्डर पर उद्यमी दीपक बाली के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री ने रामनगर रोड पर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं से मिशन 2022 फतेह करने के लिए एकजुटता से कार्य करने की अपील की।

आम आदमी पार्टी के कार्यालय में फीता काटकर किया विधिवत शुभारंभ

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर दिल्ली के डिप्टी सीए मनीष सिसोदिया काशीपुर पहुंचे। सूर्या पुलिस चौकी के निकट राज्य की सीमा पर आप नेता एवं सुप्रसिद उद्यमी दीपक बाली के नेतृत्व में पहुंचे सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद जुलूस निकाला और जमकर नारे लगाते हुए सिसौदिया का कारवां नगर  की ओर बढ़ा। डिप्टी सीएम का जगह जगह स्वागत किया गया। महाराणा प्रताप चौक पर सिसोदिया ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पण किये। इसके बाद उनका काफिला रामनगर रोड की ओर रवना हुआ। स्टेडियम के पास स्थित नव निर्मित आम आदमी पार्टी के कार्यालय का सिसोदिया ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नई ऊर्जा का संचार किया।

मिशन 2022 फतेह करने के लिए कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जायें-सिसोदिया

उन्होंने कहा कि मिशन 2022 फतेह करने के लिए कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जायें। देश की राजधानी दिल्ली की तरह देवभूमि उत्तराखंड में भी परिवर्तन की लहर चल रही है। साथ ही उन्होंने  उत्तराखंड राज्य बनने से अब तक जो यहां की बिजली पानी और शिक्षा की समस्या है। अगर आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनती है तो बिजली पानी की व्यवस्था को दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी लागू किया जाएगा। उत्तराखण्ड की आवाम कांग्रेस व भाजपा की दोयम दर्जे की राजनीति से त्रस्त है।

दीपक वाली के आवास पर भोजन के बाद सिसोदिया जी का कारवां हल्द्वानी की ओर रवाना हो गया। बताया गया कि वह भीमताल के नजदीक भवाली पंहुच कर विश्व प्रसिद कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन करेंगे। इस मौके पर आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, सह प्रभारी राजीव चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, अजय अग्रवाल, मयंक शर्मा, अमिताभ सक्सैना, प्रवीन कुमार, अमन बाली, मुकेश चावला, रघुनाथ अरोरा,आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Back to top button