Big NewsNational

बड़ी खबर : राजधानी में फिर बढ़ा कर्फ्यू, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

arvind kejriwal

दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वही बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने कोरोनि के कहर को देखते हुए कर्फ्यू को  24 मई तक बढा़ दिया है।

जी हां बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है। अब अगले सोमवार 24 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन कल सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए था। दिल्ली में काफी अच्छी रिकवरी हो रही है। कोरोना काफी तेजी के साथ कम हो रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में हमने कोरोना पर जो बढ़त बनाई है, हम नहीं चाहते हैं कि वे खत्म हो। इसलिए हम लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाने जा रहे हैं। अगले सोमवार तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।

Back to top button