Dehradun : Delhi Car Blast के बाद दून पुलिस अलर्ट, रेंटल वाहन प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, संचालकों में मचा हड़कंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Delhi Car Blast के बाद दून पुलिस अलर्ट, रेंटल वाहन प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, संचालकों में मचा हड़कंप

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
SSP Dehradun Ajay singh

Dehradun Police Alert: दिल्ली में हाल ही में हुए कार विस्फोट के मामले के बाद उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। शनिवार को एसएसपी देहरादून ने खुद नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरानी कार और बाइकों की खरीद-फरोख्त और रेंट पर देने वाले प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।

Delhi Car Blast के बाद दून पुलिस अलर्ट

DGP के निर्देशों के तहत एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश पहले ही दे दिए थे। इसी क्रम में एसएसपी देहरादून ने ये छापा मारा। निरीक्षण के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुरानी कार-बाइक बेचने और रेंट पर देने वाले प्रतिष्ठानों के लिए SOP तैयार की जाए।

Delhi Car Blast के बाद दून पुलिस अलर्ट, रेंटल वाहन प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
रेंटल वाहन प्रतिष्ठानों पर छापा

रेंटल वाहन प्रतिष्ठानों के लिए SOP तैयार के दिए निर्देश

एसओपी के तहत हर एक ग्राहक को एक फार्म भरना अनिवार्य होगा, जिसमें खरीदार की पहचान से संबंधित सभी वैध दस्तावेज, मोबाइल नंबर और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज की जाएगी। साथ ही सभी दस्तावेजों का सत्यापन करना प्रतिष्ठान संचालक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी।

बैंक के माध्यम से लेन-देन करने के दिए निर्देश

SSP अजय सिंह ने निर्देश दिए कि वाहन खरीद-फरोख्त से संबंधित भुगतान का लेन-देन बैंक के माध्यम से किया जाए, ताकि खरीदार के बैंक खाते की जानकारी भी रिकॉर्ड में उपलब्ध रहे। नियमों का पालन न करने पर संबंधित प्रतिष्ठान संचालकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Blast में उत्तराखंड का युवक भी घायल, सीएम धामी ने की परिजनों से बात





Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।