Delhi Blast jaish e mohammed: सहारनपुर और फरीदाबाद से पकड़े गए आतंकी डॉक्टरों पर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। फरीदाबाद में मिली विस्फोटक साम्रगी को दिल्ली में हुए बम धमाके से भी जोड़ा जा रहा है। इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार दोनों डॉक्टर आदिल अहमद और मुजम्मिल आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के लिए काम करते थे।
साथ ही सहारनपुर-फरीदाबाद जैश मोड्यूल फिदायीन मोड्यूक का मेन मास्टरमाइंड आतंकी मसूद अजहर का भाई मौलाना अम्मार अल्वी उर्फ मोहिउद्दीन अमलगीर हो सकता है। डॉक्टर आतंकी अम्मार अलवी के किसी हैडलर के संपर्क में थे।
जैश से था आदिल और मुजम्मिल का कनेक्शन Delhi Blast jaish e mohammed
जांच में आदिल अहमद और मुजम्मिल ने ये माना कि पाक में बैठा जैश ए मोहम्म्द के हैंडलर के साथ इनकी बातचीत थी। हालांकि इस हैंडलर का नाम अभी साझा नहीं किया गया है। एजेंसियां फिलहाल हैंडलर का असली नाम पता लगाने में जुटी हुई है। दोनों डॉक्टरों से जांच में पता चला कि जैश का हैंडलर अपना नाम छद्म बताकर बात करता था।
हैंडलर ने विस्फोटक इकट्ठा करने का दिया आदेश
खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में दोनों संदिग्धों ने ये कबूला है कि इन्हें पाक में बैठे जैश ए मोहम्मद के हैंडलर ने विस्फोटक इकट्ठा करने का आदेश दिया था। हालांकि दोनों ने किसी भी तरह के टारगेट बताए जाने की बात को नकारा है।


