National

देहरादून की मधुरिमा तुली बिग बॉस में आएंगी नजर, होगी वाइल्ड कार्ड इंट्री

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : देहरादून निवासी अभिनेत्री मधुरिमा तुली की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड इंट्री होने वाली है। वहीं खास बात ये है कि बिग बॉस की समय सीमा 5 हफ्ते बढ़ा दी गई है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि टीवी इंडस्ट्री में अभिनेत्री मधुरिमा तुली कोई नया नाम नहीं है। इससे पहले मधुरिमा तुली डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये’ में अपने एक्स ब्वायफ्रेंड अभिनेता विशाल आदित्य के साथ दिखाई दी थीं। अभिनेता विशाल आदित्य उनके साथ धारावाहिक चंद्रकांता में भी काम कर चुके हैं। दोनों लंबे समय तक रिलेशन में भी रहे थे, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था।

अभिनेता विशाल आदित्य इस समय बिग बॉस के घर में मौजूद हैं। नच बलिये के निर्माता सलमान खान ही थे। जी टीवी के धारावाहिक ‘श्री’ से मधुरिमा ने अपने कॅरिअर की शुरुआत की। इसके बाद ‘परिचय’, ‘रंग बदली ओढ़नी’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘आइ केन डू डेट’, ‘दफा 420’, ‘कयामत की रात’ समेत कई सीरियल में काम कर चुकी हैं। मधुरिमा तुली को धारावाहिक चंद्रकांता ने अलग पहचान दिलाई। इसके अलावा मधुरिमा ने फिल्म ‘बेबी’ में भी उन्हें शानदार प्रदर्शन किया था।

Back to top button