Big NewsDehradun

देहरादून VIDEO : दुकान खुली दिखने पर चढ़ा दारोगा का पारा, चलाए लात और डंडे

https://youtu.be/55KpA2oXC5U

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी कर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें दो बजे तक खुली रखने का आदेश है। वहीं बीते दिन देहरादून में 2 बजे के बाद पलटन बाजार में एक दुकान खुली दिखने पर थाना प्रभारी का पारा चढ़ गया। थाना प्रभारी एसएस नेगी 2 बजे के बाद फोर्स के साथ पलटन बाजार पर चेकिंग के लिए निकले। तभी थाना प्रभारी ने देखा कि पलटन बाजार में एक जूते चप्पलों की दुकान खुली है। दुकान खुली देख दारोगा का पारा चढ़ गया और उन्होंने बाहर रखे डब्बों पर लात मारी। थाना प्रभारी ने दुकानदार को फटकार लगाई और बताया कि 2 बजे दुकान बंद करने का आदेश है लेकिन दुकान बंद क्यों नहीं की गई। वहीं दुकानदार माफी मांगता नजर आया. वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने दारोगा को समझाया लेकिन दारोगा ने उनको फटकार लगाई कि नियमों का पालन करें।

Back to top button