Dehradun

देहरादून : दीवार से टकराई बाइक, बीटेक के छात्र समेत दो युवकों की मौत

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून : रायपुर थाना क्षेत्र में आईटी पार्क के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से टकराई, जिसमे मोटरसाइकिल सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात और पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों को दून अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक युवकों की पहचान कपिल रावत पुत्र प्रेम सिंह रावत निवासी ग्राम कोटी, थाना बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी, उम्र करीब 21 वर्ष और नरेश रावत पुत्र मंजू रावत निवासी ग्राम कोटी, थाना बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी, उम्र- करीब 22 वर्ष के रूप में हुई।

जानकारी मिली है कि दोनों युवक राजपुर में अपने दोस्त की पार्टी से अपनी मोटरसाइकिल (यूके 10 A 2775) से लौट रहे थे, तभी आईटी पार्क के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से जा टकराई जिसमें दोनो की मौत हो गई. मृतक नरेश रावत THDC कॉलेज टिहरी में बी0 टेक का छात्र था और कपिल रावत देहरादून में प्राइवेट जॉब करता था। पुलिस द्वारा मृतकों के पंचायतनामा भर शवों को अग्रिम कार्यवाही हेतु दून अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। परिजनों के आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

https://youtu.be/_rYFqsvvow8

Back to top button