Dehradun

देहरादून : दो ऑटो चालक तेज रफ्तार से दौड़ा रहे थे ऑटो, एक की दबने से मौत

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : बुधवार को देहरादून के थाना कोतवाली फायर सर्विस क्षेत्र के अंतर्गत एक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार द्रोण होटल चौक से तहसील चौक की तरफ दो ऑटो तेज रफ्तार से जा रहे थे तभी एक ऑटो ने दूसरे ऑटो को ओवर टेक किया. जिस कारण ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी कार से जा टकराया औऱ एक तेज रफ्तार ऑटो पलट गया. एक ऑटो चालक अपने ही ऑटो के नीचे दब गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को दून अस्पताल पहुंचाया जहां उसने दम तोड़ दिया.

मृतक की पहचान सुल्तान अहमद पुत्र मोहम्मद हसन निवासी चूनाभट्टा अधोईवाला, 35 वर्ष के रुप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Back to top button