Big NewsDehradun

देहरादून : ऑड-ईवन लागू करने की सुगबुगाहट तेज, मिल सकती है ट्रैफिक से निजात

राजधानी देहरादून में जाम की स्थिति से हर कोई परेशान है। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए योजनाएं तो कई बनाई गई है। लेकिन धरातल पर आते ही सभी धराशायी हो गई। देहरादून पुलिस अब ट्रैफिक को काबू करने के लिए नया रोडमैप तैयार करने की तैयारी में है।

ऑड-ईवन लागू करने की सुगबुगाहट तेज

राजधानी देहरादून में जाम से हाल ये है कि कभी भी शहर में कहीं भी जाम लग जाता है। जिस वजह से देहरादून यातायात में एक और प्रयोग के लिए तैयार हो रहा है। जी हां बता दें इन दिनों देहरादून में ऑड-ईवन लागू करने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसके लिए एसएसपी ने जनता से सुझाव भी मांगे हैं।

SSP ने मांगे जनता से सुझाव

देहरादून पुलिस वीकेंड में यानि शनिवार और रविवार को ऑड-ईवन व्यवस्था लागू करना चाहती है। इसके लिए एसएसपी अजय सिंह ने बीते रविवार को फेसबुक पर लाइव आकर जनता से सुझाव भी मांगे।

हालांकि ऑड-ईवन व्यवस्था पर जनता के सुझाव काफी मिले-जुले रहे। लाइव चर्चा में देहरादून पुलिस की फिलहाल ऑड-ईवन पर कोई ठोस राय नहीं बन पाई है।

पहले परिक्षण के तौर पर किया जा सकता है लागू

जानकारी के मुताबिक एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि शनिवार और रविवार को शहर में अत्यधिक भीड़ हो जाती है। इसके लिए पुलिस ने सर्वे भी किया था। फिलहाल ऑड-ईवन व्यवस्था को परीक्षण के तौर पर पहले शनिवार और रविवार को ही लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए कोर एरिया भी चिन्हित किए गए हैं।

ये रहेगा कोर एरिया

  • राजपुर रोड
  • ओल्ड मसूरी रोड
  • सहारनपुर रोड
  • चकराता रोड
  • धर्मपुर क्षेत्र
  • ईसी रोड

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button