Big NewsDehradun

उत्तराखंड : भाजपा के बागी नेता ने उठाए EVM पर सवाल, परिवार में 10 लोग, वोट पड़े सिर्फ 4

भाजपा के बागी नेता का हाल, दो भाइयों का परिवार, 10 वोट और पड़े सिर्फ चार

 

देहरादून : कैंट विधानसभा  से स्व. हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर ने जीत हासिल की है। सविता कपूर ने कांग्रस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना को कड़ी टक्कर दी। वहीं इस दौरान भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े दिनेश रावत ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि जो लोग चुनाव में उनके सहयोगी थे उनके बूथ पर उनको एक भी वोट नहीं मिला है। उनके दो भाइयों के परिवार के सदस्यों के भी पूरे वोट उन्हें नहीं मिले। उनका कहना है दो परिवारों में 10 लोग हैं लेकिन उन्हें सिर्फ 4 वोट मिले। दिनश रावत ने चुनाव आयोग से वीवीपैट पर्चियों से वोटों की मिलान करने की मांग की है।

आपको बता दें कि टिकच ना मिलने से नाराज दिनेश रावत ने बागी सुर अपनाए और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। वो हार गए लेकिन अब उन्होॆने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने चुनाव में दिन-रात मेहनत की है। कैंट की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया और वोट भी। मतदान के दिन हर बूथ पर बस्ता लगाया था।  दिनेश रावत ने दावा किया कि उनको 10 से 12 हजार वोट पड़े हैं, लेकिन ईवीएम से गणना के बाद 1056 वोट मिले हैं। इससे साफ है कि ईवीएम में कुछ गड़बड़ी थी।

दिनेश रावत ने कहा कि कहा कि बूथ संख्या 42 पर उनके दो भाइयों के परिवार में 10 सदस्य हैं लेकिन उन्हें सिर्फ 4 वोट मिले। इसको देखते हुए ये साफ है कि ईवीएम में ग़़ड़बड़ी है। कहा कि करीब चालीस लोग ऐसे हैं, जो चुनाव में उनके सहयोगी थे और दिन-रात उनके साथ थे लेकिन उनके बूथ भी उनको एक भी वोट भी नहीं मिला। मतगणना स्थल पर उन्होंने इसका विरोध भी किया और अधिकारियों से वीवीपैट से मिलान करने की मांग की लेकिन उनकी नहीं सुनी।

दिनेश रावत ने कहा कि कांग्रेस कई सालों से ईवीएम पर सवाल खड़े करते आ रही है जो की गलत नहीं है।

Back to top button