
श्रेयस तलपड़े और विजय राज की फिल्म Kartam Bhugtam सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। ऐसे में इस फिल्म में उत्तरखंड के युवा कलाकार भी अभिनय करते नजर आए। दून के रहने वाले अभिनेता ऋषभ कोहली (Rishabh Kohli) ने Kartam Bhugtam फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सोहम शाह ने किया है। जो काल और लक जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है।

देहरादून के rishabh kohli ने बॉलीवुड में रखा कदम
देहरादून के पटेल नगर निवासी ऋषभ कोहली अपनी डेब्यू फिल्म कर्तम भुगतम(Kartam Bhugtam) से जलवा बिखेर रहे हैं। अभिनेता ऋषभ बड़े पर्दें पर इस फिल्म से श्रेयस तलपड़े जैसे अदाकार के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। अपनी डेब्यू फिल्म से पहले उन्होंने टीवी शो में भी काम किया है। टीवी सीरियल ‘हैश टैग 1066’ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। बता दें की वो कई टीवी एड्स और शॉर्ट फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
Kartam Bhugtam फिल्म की कहानी
साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म कर्तम भुगतम की कहानी जैसा करोगे, वैसा भरोगे के कांसेप्ट पर आधारित है। जो जैसा कर्म करेगा उसे उनका फल जरूर मिलेगा। इस कर्तम भुगतम फिल्म (Kartam Bhugtam Movie) में ऋषभ कोहली के अलावा श्रेयस तलपड़े, विजय राज, मधु और अक्षा परदासानी भी अभिनय करते नज़र आएंगे।