देहरादून : देहरादून कोतवाली के नए कोतवाल को आए हुए चंद ही दिन हुए हैं लेकिन उनके हाथ बहुत जल्दी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जी हां बता दें कि देहरादून की कोतवाली नगर पुलिस ने 23 सालों से वांछित चल रहे 2500 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
दरअसल एसएसपी के निर्देश पर वांछित, इनामी, गैर जमानती वारंट की तामील के साथ ही कुर्की वारंट की तामील, हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन एवं कार्यवाही के तेरी अभियान चलाया जा रहा है जिसमें देहरादून की कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
बता दें कि एसआई हर्ष अरोड़ा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वर्तमान में चल रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 539/94 धारा 381/411 आईपीसी के अभियोग में 23 सालों से वांछित चल रहा अभियुक्त राजकुमार पुत्र छज्जू निवासी बंजारावाला थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर हाल राजा बिस्कुट चौक जनपद हरिद्वार को आज हरिद्वार से गिरफ्तार किया।
ये है मामला
अभियुक्त वर्ष 1994 मे टेलीफोन की केबल डालने वाले ठेकेदार के साथ काम करता था उसी दौरान उसके द्वारा अपने मालिक के गल्ले से 20000 रुपए चोरी कर ले गए थे। जिसको कुछ दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। आरोपी द्वारा माननीय न्यायालय से जमानत कराई गई। जमानत मिलने के बाद से अभियुक्त लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल कल रह रहा था, जिस कारण वह पुलिस की पहुंच से दूर था। इनामी अपराधियों के संबंध में टीमें गठित कर तलाशी की गई।
इसी अभियान के दौरान SI हर्ष अरोड़ा के नेतृत्व में एक टीम द्वारा अभियुक्त के रिश्तेदारों परिचितों संबंधित सभी लोगों के संबंध में जानकारी की गई तो पता चला कि अभियुक्त उपरोक्त मुकदमे के बाद से कई स्थानों पर अपने ठिकाने बदलता रहता है। वर्तमान समय में हरिद्वार में किसी स्थान पर रह रहा है। इस संबंध में टीम द्वारा हरिद्वार मे जाकर सुरागरसी पतारसी करते हुए आरोपी को राजा बिस्कुट चौक हेतमपुर, हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को आज समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है।
आरोपी का नाम पता गिरफ्तार
राजकुमार पुत्र छज्जू सिंह निवासी ग्राम बंजारावाला थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल हेतमपुर रोशनाबाद जनपद हरिद्वार
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, कोतवाली नगर
2-SI लोकेंद्र बहुगुणा एसएसआई, कोतवाली नगर
2-SI हर्ष अरोरा, प्रभारी चौकी, लक्खीबाग
3-कॉन्स्टेबल दीपक पवार थाना कोतवाली नगर
4-कॉन्स्टेबल लोकेंद्र उनियाल कोतवाली नगर
5-ककॉन्स्टेबल आशीष शर्मा एसओजी देहरादून
6-कॉन्स्टेबल किरण एसओजी देहरादून