Dehradun

हरदा को नहीं मिल रहा पूर्व मुख्यमंत्रियों का प्रोटोकॉल, शिकायत करें तो किससे करें?

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : हरीश रावत ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर वार किया लेकिन इस बार हरीश रावत ने दोष सीएम को न देने की भी बात भी कही. हरीश रावत की पोस्ट से साफ समझा जा सकता है कि पूर्व सीएम हरीश रावत को पूर्व मुख्यमंत्रियों का प्रोटोकॉल भी नहीं मिल रहा, ये जानकारी हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपना दर्द बयां किया है और एक जानकारी सरकार से भी सांझा की है. हरीश रावत ने उनको मिनिमम प्रोटोकॉल उपलब्ध न कराए जाने की बात कही.

हरीश रावत ने लिखी ये पोस्ट

पूर्व सीएम हरीश रावत ने लिखा कि अब पूर्व मुख्यमंत्री भी, कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपाई पूर्व मुख्यमंत्री, दो अलग-अलग रूपों में देखे जा रहे हैं और उनकी सुविधाओं का प्रबन्धन भी उसी तरीके से किया जा रहा है। कुछ लोगों को जो भाजपा से जुड़े हैं, उनको तो कानून संशोधित कर भी सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही हैं और एक ऐसा भी भूतपूर्व मुख्यमंत्री हैं, जिसको एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या जिलों के भ्रमण के दौरान मिनिमम प्रोटोकॉल भी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। खैर शिकायत तो उनसे होती है, जो दोनों आंखों से देखना चाहते हैं, भाजपा केवल एक आंख से देखने के आदि हैं, इसलिए मैं, मुख्यमंत्री को कोई दोष नहीं दूंगा।

Back to top button