Dehradun

देहरादून : IG गढ़वाल ने ली थानों में तैनात मोहर्रिरों और सीओ की क्लास

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : आईजी गढ़वाल ने पुलिस लाइन देहरादून में गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त थानों में तैनात मोहर्रिरों और 9 नए सीओ को प्रशिक्षण दिया। थानों में किस तरह से केस रजिस्टर मेंटेन करने हैं साथ ही नए साल से किस तरह रजिस्टर मेंटेन होंगे इसको लेकर सभी को प्रशिक्षण दिया गया। आईजी ने अपनी प्रशिक्षण की पाठशाला में बुलाए गए थाने के मोहर्रिरों से कई सवाल भी किए, संतोषजनक जवाब न मिलने पर आईजी ने मोहर्रिरों को जमकर फटकार भी लगाई।

आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने कहा कि गढ़वाल परिक्षेत्र में स्थित समस्त थानों में किस तरह से कार्य किया जाना है और सूचनाओं के साथ-साथ केस रजिस्टर कैसे मेंटेन किये जाने हैं। इसको लेकर आज सभी को प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि थानों में कार्य सही ढंग से हो सके।।

Back to top button