Dehradun Diversion Plan: राजधानी देहरादून में आगामी 2 और 3 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून दौरे पर रहेंगी। वीवीआईपी कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। इन दो दिनों के दौरान कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी।
मुख्य बिंदु
3 नवंबर तक के लिए पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान
पुलिस ने 2 नवंबर को GTC हेलीपैड से वीवीआईपी प्रवास स्थल तक डायवर्जन प्लान तैयार किया है। VVIP के आगमन से लगभग 10 मिनट पहले ही कई स्थानों पर ट्रैफिक को रोका जाएगा। बता दें पुलिस ने 3 नवंबर तक के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। शहर में 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है।
पुलिस ने जारी किया Dehradun Diversion Plan
- केमब्रियन हाल स्कूल से GTC हेलीपैड जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा।
- वाटिका तिराहा से हेलीपैड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पोस्ट ऑफिस तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- कैण्ट क्षेत्र से आकाशगंगा की ओर आने वाले वाहनों को पोस्ट ऑफिस तिराहे पर रोका जाएगा।
- वीवीआईपी के प्रस्थान की तैयारी के दौरान मसूरी डायवर्जन से ग्रेट वैल्यू की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा। यह ट्रैफिक साईं मंदिर से काठबंगला तिराहे की ओर डायवर्ट होगा।
- दिलाराम चौक, धोरण पुल और कालीदास रोड से संबंधित रूटों पर भी अस्थायी रोक लागू रहेगी।
3 नवंबर को विधानसभा तक का डायवर्जन प्लान
- मसूरी डायवर्जन से ग्रेट वैल्यू की ओर कोई ट्रैफिक नहीं जाएगा, ट्रैफिक साईं मंदिर से काठबंगला होते हुए गुजरेगा।
- बहल चौक से दिलाराम चौक, सर्वे चौक से बेनी बाजार, आराघर से ईसी रोड, फव्वारा चौक और धर्मपुर चौक की ओर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।
- वीवीआईपी के एनआईवीएच क्षेत्र से गुजरने के दौरान विधानसभा तिराहा से रिस्पना पुल, नेहरू कॉलोनी, बाईपास चौकी और डिफेंस कॉलोनी की ओर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
- 3 नवंबर को हेलीपैड वापसी के दौरान भी रहेगा डायवर्जन
- मसूरी डायवर्जन से ग्रेट वैल्यू की ओर जाने वाला ट्रैफिक साईं मंदिर-काठबंगला रूट से डायवर्ट किया जाएगा।
- धोरण पुल, दिलाराम चौक, कालीदास रोड और कैंब्रियन हाल स्कूल क्षेत्र में भी ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा।
- VVIP के टेक ऑफ से 10 मिनट पहले कैण्ट क्षेत्र से आकाशगंगा की ओर आने वाले वाहनों को पोस्ट ऑफिस तिराहे पर रोका जाएगा।
3 नवंबर को सुबह 7 से रात 9 बजे तक भारी वाहनों पर नो-एंट्री
- नया गांव, आईएसबीटी से रिस्पना पुल की ओर
- आशारोड़ी से आईएसबीटी-रिस्पना पुल मार्ग
- रानीपोखरी से भानियावाला-हर्रावाला मार्ग
- नेपालीफार्म से भानियावाला-हर्रावाला मार्ग


