Dehradunhighlight

देहरादून निरंजनपुर सब्जी मंड़ी में कोरोना का कहर, यहां से संचालित होगी मंडी, मोबाइल वाहन चलेंगे

appnu uttarakhand newsदेहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना का कहर बरपा जिसके बाद मंडी को बंद करने का फैसला किया गया है। वहीं सब्जी मंडी बंद होने के बाद ठेली वालों और लोगों को सब्जी की किल्लत न हो इसके लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में रायपुर विकासखंड के मालदेवता से सब्जी मंडी को संचालित करने की अनुमति दी है। वहीं सरकार के अगले आदेश तक फल और सब्जी का कारोबार मालदेवता स्थित ग्रामीण हाट से ही किया जाएगा जिससे लोगों को सब्जी की किल्लत नहीं होगी।

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निरंजनपुर मंडी में कोरोना के कहर के देखते हुए मंडी को बंद करने का फैसला लिया गया और वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में रायपुर के मालदेवता स्थित ग्रामीण हाट से मंडी का संचालन किया जाएगा।

कृषि मंत्री ने बताया कि निरंजनपुर मंडी को सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं सचिव कृषि आर. मीनाक्षी सुंदरम की ओर से फल व सब्जी की आपूर्ति के लिए मोबाइल वाहन संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Back to top button